बाहर से आये हुये प्रत्येक व्यक्ति की स्वास्थ्य जाँच स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पूर्ण कराई जाना सुनिश्चित की जाये  
बाहर से आये हुये प्रत्येक व्यक्ति की स्वास्थ्य जाँच स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पूर्ण कराई जाना सुनिश्चित की जाये

 


दमोह |कोरोना वायरस (COVID-19) की रोकथाम के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर तरूण राठी द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ तुलसा ठाकुर ने जिले की समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता एवं सहायिकाओं को निर्देशित किया है कि परियोजना, सेक्टर, आंगनबाड़ी केन्द्र क्षेत्र में बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की निर्धारित प्रपत्र में स्पष्ट रूप से जानकारी यथा ग्राम, सेक्टर तथा परियोजना के नाम सहित दमोह जिला प्रशासन द्वारा अधिकृत व्हाट्सअप नंबर 7587986606 पर ही भेजना सुनिश्चित किया जाये, अनावश्यक रूप से व्यक्तिगत तौर पर अथवा समूह में नहीं भेजे जायें।

 

      उन्होंने कहा है अभी तक बाहर से आये हुये प्रत्येक व्यक्ति की स्वास्थ्य जाँच स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पूर्ण कराई जाना सुनिश्चित की जाये, किसी भी प्रकार की समस्या, दिक्कत, परेशानी आने पर संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, खण्ड चिकित्सा अधिकारी से सहयोग प्राप्त किया जा सकेगा।

 

       आवश्यक सेवा अधिनियम अंतर्गत सभी परियोजना अधिकारी सेक्टर पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, सहायिका अपने-अपने मुख्यालय पर निवास करेंगे, मुख्यालय पर निवासरत नहीं पाये जाने की स्थिति में आवश्यक सेवा अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी इस संबंध में प्रमाण पत्र ग्रुप में अनिवार्य रूप से भेजना सुनिश्चित करें कि उनके द्वारा व उनके अधीनस्थ समस्त अमले द्वारा मुख्यालय पर निवास किया जा रहा है।