सड़क पर भगवान आदिनाथ का मोक्ष कल्याणक बनाया गय!

आचार्यश्री प्रसन्न सागर जी महाराज एवं मुनि श्री पीयूष सागर जी के सानिध्य में आज गुरुवार को चंपाबाग बगीची नई  सड़क पर भगवान आदिनाथ का मोक्ष कल्याणक बनाया गय!


जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि सकल जैन समाज की ओर से आचार्यश्री प्रसन्न सागर जी महाराज को आत्मा हितंकर उपाधि से समाज के वीरेंद्र गंगवाल कमल बाकलीवाल प्रशांत गंगवाल विकास गंगवाल प्रियांक सोनी बाल चंद जी जैन निर्मल पाटनी विनोद पाटनी विनय कासलीवाल धर्म वरैया आदि सकल जैन समाज की ओर अलंकृत किया एवं सर्कल जैन समाज में भगवान आदिनाथ के मोक्ष कल्याणक पर भक्ति भाव के साथ मां और समर्पित किए एवं गंगवाल परिवार की ओर से निर्वाण लाडू चढ़ाया गया